[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुस्कान ओझा बनी मिस फेयरवेल- 2024:’आर्शीवाद’ विदाई समारोह में में स्टूडेंट्स ने इंडो-वेस्टर्न डांस के साथ मंच पर बिखेरे कला के सतरंगी – रंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुस्कान ओझा बनी मिस फेयरवेल- 2024:’आर्शीवाद’ विदाई समारोह में में स्टूडेंट्स ने इंडो-वेस्टर्न डांस के साथ मंच पर बिखेरे कला के सतरंगी – रंग

मुस्कान ओझा बनी मिस फेयरवेल- 2024:'आर्शीवाद' विदाई समारोह में में स्टूडेंट्स ने इंडो-वेस्टर्न डांस के साथ मंच पर बिखेरे कला के सतरंगी - रंग

जयपुर : मानसरोवर स्थित आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) का कैंपस लॉन शनिवार में कला के सतरंगी रंगों से खिल उठा जब स्टूडेंट्स की एक के बाद एक खूबसूरतद प्रस्तुति देकर दर्शकों को गुदगुदाया । मौका था विदाई समारोह ‘आर्शीवाद’ का। यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ.अशोक गुप्ता ने फाइनल ईयर की तमाम स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवचन दिए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस मौके पर वाइस चांसलर डॉ.टीएन माथुर, रजिस्ट्रार डॉ.राखी गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

स्टूडेंट्स की मौजूदगी में अन्य स्टूडेंट्स ने गणेश वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। विदाई समारोह का खास आकर्षण लेडी ऑफ द इवनिंग व मिस फेयरवेल- 2024 का सलेक्शन रहा। इसमें विभिन्न रोचक राउंड में मुस्कान ओझा मिस फेयरवेल- 2024 चुनी गईं। इसी प्रकार बिविचिंग ब्यूटी अदिति शर्मा(बीबीए) और लेडी ऑफ द इवनिंग सिमरन अग्रवाल (बीजेएमसी) को चुना गया।

कार्यक्रम में टीचर्स ने भी ग्रुप सॉन्ग की प्रस्तुति दी। इससे पहले कार्यक्रम में बॉलीवुड हिट सॉन्ग्स पर स्टूडेंट्स ने इंडियन समेत वेस्टर्न डांस की रॉकिंग परफॉर्मेंस से माहौल में खुमारी का आलम बना दिया। वहीं राजस्थानी लोकनृत्यों में माटी की सोंधी महक के साथ संस्कृति की अनुपम झलक देखने को मिली। थिएट्रीकल सोसायटी की ओर से प्रस्तुत स्किट यारियां को भी काफी सराहा गया। कार्यक्रम के दौरान एक डिजिटल एलबम -इकोज लॉन्च किया गया। सभी स्टूडेंट्स को प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र बांटे गए। साथ ही चुनिंदा स्टूडेंट्स को विशेष उपाधि से नवाजा गया। कार्यक्रम का समापन मस्ती भरे डांस पार्टी के साथ किया गया ।

Related Articles