मुझे आगे नहीं पढ़ना…मैसेज भेजकर कोचिंग छात्र लापता:लिखा- 5 साल के लिए घर छोड़ रहा हूं; कोटा में कर रहा था NEET की तैयारी
मुझे आगे नहीं पढ़ना...मैसेज भेजकर कोचिंग छात्र लापता:लिखा- 5 साल के लिए घर छोड़ रहा हूं; कोटा में कर रहा था NEET की तैयारी

‘मैं आगे पढ़ाई नहीं करना चाहता। पांच साल के लिए घर छोड़ रहा हूं। मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगा।’ पिता और रिश्तेदारों के मोबाइल फोन पर 6 मई को यह टेलीग्राम मैसेज भेजकर कोचिंग स्टूडेंट राजेंद्र प्रसाद मीना (19) लापता हो गया।
वह कोटा के विज्ञान नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर से NEET की तैयारी कर रहा था। इसी इलाके में पीजी में रहता था। राजेंद्र मूल रूप से बामनवास (गंगापुर सिटी) का रहने वाला था। बेटे के मैसेज के बाद परिजन कोटा आए। विज्ञान नगर पुलिस थाने में बुधवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने बताया- स्टूडेंट ने 6 मई को अपने माता-पिता को मोबाइल पर मैसेज किया था। इसमें यह भी लिखा था- कोई भी मुझसे संपर्क न करे क्योंकि मैं अपना सिम तोड़ दूंगा और मोबाइल फोन बेच दूंगा। मेरे पास आठ हजार रुपए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो परिवार और अन्य रिश्तेदारों से संपर्क करूंगा। उसने मैसेज में अपनी मां को चिंता न करने के लिए कहा है। यह आश्वासन भी दिया कि वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा।

NEET देने के बाद परिवार से की थी बात
स्टूडेंट के मामा भूपेंद्र मीणा ने बताया कि राजेंद्र तीन साल से कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। 2 साल पहले भी उसने एग्जाम दिया था, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ था। उसका 5 मई को NEET का पेपर था। एग्जाम के बाद उसने अपने घरवालों से बात की थी। तब भी उसने किसी तरह की कोई परेशानी की बात नहीं कही। दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे उसका मोबाइल बंद हो गया। इससे पहले उसने पिता जगदीश मीना को टेलीग्राम मैसेज भेजा था।
दोस्तों से कहा था- गांव जा रहा हूं
स्टूडेंट की लास्ट लोकेशन विज्ञान नगर ही आ रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि वह साथ रह रहे दोस्तों से यह कहकर निकला था कि अपने गांव जा रहा है।