चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना:बच्चों की पॉकेटमनी सहित सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपये किए पार
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना:बच्चों की पॉकेटमनी सहित सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपये किए पार

नीमकाथाना : नीमकाथाना के सदर थाने इलाके के गांवड़ी मोड़ पर चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए।
मकान मालिक हजारीलाल शर्मा ने बताया कि वह रात को परिवार के साथ अपने गांव दादी के श्राद्ध के कार्यक्रम में गया हुआ था। सुबह आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और कमरों का सामान बिखरा हुआ मिला। जिस पर देखा तो कमरों की अलमारी में रखे करीब 1 लाख 67 हजार और करीब 6 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण गायब गायब मिले। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मकान मालिक ने बताया कि चोर घर के पास बने खाली प्लाट के गेट से अंदर घुसे। घर मे 7 कमरे बने हुए हैं। सभी कमरों का चोरों ने ताला तोड़ा और अंदर अलमारियों से कीमती सामान निकाल लिया। चोरों ने घर में बने मंदिर की मूर्तियों को भी खंडित कर दिया। चोर बच्चों की जमा की हुई पॉकेट मनी भी ले गए।