जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
बगड़ : जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जवान सिंह बुंदेला की तृतीय पुण्यतिथि पर एक शाम सैनिकों के नाम कवि सम्मेलन आयोजित किया। नरोत्तम बुंदेला ने बताया कि कर्नल जवान सिंह बुंदेला की पुण्यतिथि कवि सम्मेलन निमड़ी स्टैंड बगड़ 12 मई 2024 को रात्रि 8 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यअतिथि चंद्रनाथ योग आश्रम के उत्तराधिकारी भानीनाथ होंगे और आमंत्रित कविगण भागीरथमल भाग्य बगड़, गजेंद्रसिंह कविया जयपुर, विवेक पारीक सीकर, हरिराम गोपालपुरा सुजानगढ़, ओम डायनामाइट चूरू, नागेंद्र शर्मा चिड़ावा और विकास कुमार रानोली सीकर अपनी कविता के माध्यम से सैनिकों को याद में कवि सम्मेलन में चार चांद लगाएंगे।