ट्रोले से भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत:एक साथी गंभीर हालत में सीकर रेफर, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार
ट्रोले से भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत:एक साथी गंभीर हालत में सीकर रेफर, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के घोड़ीवारा तिराहे के पास गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे ट्रोले व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रोले को लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मुकुंदगढ़ निवासी शुभम पंवार (18) अपने दोस्त आदित्य पंवार बाइक से घोड़ीवारा बालाजी स्थित पेट्रोल पंप तेल भरवाने जा रहा था। इस दौरान घोड़ीवारा तिराहे पर ट्रोले व बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार शुभम पंवार की मौत हो गई। जबकि आदित्य पंवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर घायल को एबुलेंस की सहायता से मुकुंदगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।सुभम के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं घायल को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है।
मुकुंदगढ़ के वार्ड 23 निवासी कृष्ण कुमार पंवार ने ट्रोला ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया है।