नहर की मांग माने सरकार पानी के बिना हम प्यासे, कुछ भी करने की मजबूरी है
नहर की मांग माने सरकार पानी के बिना हम प्यासे, कुछ भी करने की मजबूरी है

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान ताराचंद तानाण कलगांव की अध्यक्षता में आज 129 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुँचे पिलानी से चिरंजलाल जोशी ने कहा कि पानी की पूर्ति नहीं हो रही है। टैंकर से पानी आता है और पांच सौ रुपये की कीमत देनी पडती है। नहर ही एक चारा मात्र है जो हम साढे चार महीने से मांग रहे हैं और सरकार ने हमारे आंदोलन को नकारात्मक लेकर कुछ भी समाधान नहीं सोच रही है व ना कोई समाधान करेगी और नहीं करेगी तो समय तो हमारा बर्बाद होगा लेकिन आन्दोलन का रास्ता हम भी नहीं छोडेंगे हम उग्र आंदोलन व भीड जुटाकर भूख हड़ताल, ताजेवाला हैड पर कूच, या सरकार के साथ आर पार की लड़ाई इन तीनों में से एक रास्ता जरूर चुना जाऐगा।
क्योंकि सब्र का बांध किसानों का भी टूट गया है तथा सरकारों ने भी ये ठान लिया है कि हमारी जनता जबतक हमारे साथ झगड़ा, झंझट, प्रदर्शन, आन्दोलन कर हमारे नांक में डंडा चलाने का काम नहीं करे तब तक कोई भी बात नहीं माननी है हम सिर्फ वोट पाकर घोटाले, बेईमानी, भ्रष्टाचारी करने के लिए चुने हुए मनमर्जी करने के लिए हमें यहाँ बैठाया है जनता ने तो ऐश करो और होफी लुटो। लेकिन ऐसा प्रजापति राजाओं को ही जनता हटाने का काम आदिकाल से ही करती आई है। तो वो दिन भी दूर नहीं है। जनता सडकों पर उतरेगी और इनकी नादिर शाही खत्म करेगी।
धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, शलाऊद्दीन किढवाना, गुरमीत जसरापुर, इन्द्रादि जांगिड व बेटी नाती पुष्पा देवी व गर्वित, कादरबानो, बाईबानो, फरहान बानो,मिसपाऊद्दीन, इशरत बानो, बरसाना, सुनिल शर्मा महेश चाहर, करण, जयन्त, जयसिंह, सौरभ, मांगेराम जांगिड, शंकर यादव, सुनिल चाहर, पूर्णाराम मेघवाल, सुमन सिलारपुरी आदि उपस्थित रहे।