मेट्रो स्टेशन पर ऐसी हरकत करते दिखा शख्स, वीडियो वायरल पर DMRC का आया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति को दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है।
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति को दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल शख्स दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर पटरी पर पेशाब करते वीडियो वायरल हो रहा है। दिल्ली मेट्रो स्टेशन के परिसर को स्वच्छता के लिए जाना जाता है और थूकने जैसे कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जाता है।
Maybe this Happened first time in Delhi Metro.
Just received a video on wtsapp. Sharing with you pic.twitter.com/iJiWUnBpQy
— Sanjeev Babbar (@SanjeevBabbar) October 29, 2022
बिना तारीख वाला वीडियो कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक व्यक्ति ने शेयर किया और लिखा, ‘‘हो सकता है कि दिल्ली मेट्रो में यह पहली बार हुआ हो।” उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को भी अपने ट्वीट में टैग किया। दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे परिसर और ट्रेन के अंदर सफाई और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। यात्रियों के उपयोग के लिए स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था है।”