ककराना के गुलाबपुरा में इकलौती बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाल बिंदौरी
ककराना के गुलाबपुरा में इकलौती बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाल बिंदौरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : ककराना क्षेत्र के गुलाबपुरा में मंगलवार को बिना पिता की इकलौती बेटी रीना कुमारी पिता बंशीधर की शादी 10 मई को होनी है। लड़कों के बजाय लड़की को भी बराबर माना सम्मान दिया जा रहा है।जिसको मंगलवार रात्रि को धुमधाम से डीजे बजाकर व घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई । बिंदोरी लगभग तीन से चार किलोमीटर तक निकाली गई । घर से लेकर टोडी वाले बालाजी मंदिर तक जाकर वापस घर पहुंची। माता बिमला देवी ने कहां कि मेरी बेटी रीना की शादी 10 मई को है और हंसी-खुशी के साथ बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकल रहे हैं। मेरे परिवार में आज तक पहली बार मेरी बेटी घोड़ी पर बैठी है। बिदौरी में उपस्थित भाई राजेश सैनी, रघुवीर सैनी, भाभी कमलेश देवी, कृष्णा देवी, बहिन कृष्णा, मंजु, अनिता, चाचा बिरजु , छाजु राम सैनी, ओमप्रकाश सैनी, चाची संतरा देवी, विनोद देवी, कृष्णा देवी आदि।