दलेलपुरा में शार्ट सर्किट से भीषण आग से मकान, दुकान तथा वाहन सहित दो परिवार जन भी झुलसे,आग से घरेलु सामान जल कर हुवा खाक, घर वाले हुए बेघर।
घनश्याम सोनी के घर पर लगी आग में 60 लाख का सामान सहीत ₹5 लाख रुपए जल कर हुए राख आग की चपेट एक फोर व्हीलर दो मोटरसाइकिल भी जलकर हुई राख, घनश्याम सोनी व उसका साला सत्य प्रकाश सोनी आग में झूलसे सत्य प्रकाश सोनी की हालत गंभीर होने पर नीमकाथाना में करवाया भर्ती, सुबह 10:00 बजे की घटना सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
दलेलपुरा (बबाई) : उपतहसील के दलेलपुरा में घनश्याम सोनी के मकान व मकान में बनी हुई दुकान में आज सुबह करीब 10.30 बजे आग लगी। सोनी ने बताया की जिस समय हादसा हुआ उस समय मकान में मेरी पत्नी चित्रा व बच्चे व मेरे साले सत्यप्रकाश सहित सात सदस्य थे। तथा सत्यप्रकाश मेरी ज्वेलरी की दुकान में काम कर रहा था। अचानक मेरे बच्चों की चिल्लाने की आवाज आई व घर में अफरातफरी मच गई। पुरे मकान व दुकान में आग व धुंआ हो गया। मैं बाथ रुम में स्नान कर रहा था।
मेरे मकान पर गांव वाले मदद के लिए इक्कठे हो गये। मेरे साले सत्यप्रकाश नें मेरी पत्नी व बच्चों को आग की लपटों में बाहर निकाला जिससे उसकी पीठ व पैरों व चेहरा भी आग की लपटों से झुलस गया। आग की हल्की लपटें मेरे बच्चों व पत्नी को भी लगी। मेरे को गांव के ही सेवा निवृत्त ए.एस.आई रोहिताश ताखर में दुकान की खिडकी का शीशा तोड़ कर मुझे मोटी गुदडी ओढ़ाकर बाहर निकाला फिर भी मै आग की लपटों की चपेट में आया। झुलसे हुए शाले सत्यप्रकाश को दलेलपुरा पीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती करवाया।
15 मिनट में आग नें इतना भयंकर रुप लिया की मकान में खड़ी कार, दो मोटर साइकिल, एक छोटी साईकिल व घर में रखे बैड, ओढनें बिछायें के कपड़े, खाने-पीने के बर्तन, खाने का राशन, छ बोरी गेहूं की। एल ईडी, आठ सीसी टी.वी कैमरे, आलमारी में रखे 5 लाख रुपये नकद, 2 फ्रिज, 10 पंखे, 6 कूलर, इन्वेटर, परिवार के पहनने के कपड़े व दुकान में सोनें चांदी व ज्वेलरी के आभूषण, मकान में रखी हुई, प्लास्टिक की बडी 2 टंकीयां , दो बिजली की मोटरें, सोनें चांदी के तार खींचनें की मशीन सहित पुरे दो मंजिलें मकान की पट्टीयां, सहित पूरे मकान का प्लास्टर, दिलायें व फर्श सहित पूरा मकान जल कर करीब 60लाख के लगभग का आर्थिक नुकसान हुआ है।
इस संकट की घड़ी में इंसानियत ग्रुप के अध्यक्ष कैप्टन रामनिवास ताखर नें मौके पर ही 21000 रु की घनश्याम सोनी की आर्थिक मदद की। तथा कहा की सोनी भी इंसानियत ग्रुप के सदस्य हैं।
कैप्टन रामनिवास ताखर में बताया। आग का पता लगते ही घटना की सूचना बबाई पुलिस थानें व उच्चाधिकारियों को दी। जिस पर सूचना के 20 मिनट में ही बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव पुलिस जाप्ता सहित व बबाई उपतहसील के नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह व खेतडी व नीमकाथाना से अग्नि समन विभाग से दमकल, व ग्रामीण पानी के टैंकरों से आग बुझाने में लगे गये , तब तक आग से सब कुछ जलकर खाक हो गया था। सेवा निवृत्त इंस्पेक्टर शीशराम जाखड में बताया की -इस जघन्य अग्नि कांड से घनश्याम सोनी का पूरा परिवार सहमें हुए व दहशत में हैं।तथा दलेलपुरा की जनता भी इससे घटना से पिडित है।तथा इस संकट की घड़ी में प्रशासन से मदद करनें की मांग की है।