सीकर की राजनंदनी ने हासिल किए 99.2% अंक:जयपुर की हिमांशी के 97.5%; देखिए ICSE बोर्ड के होनहार स्टूडेंट्स की फोटोज
सीकर की राजनंदनी ने हासिल किए 99.2% अंक:जयपुर की हिमांशी के 97.5%; देखिए ICSE बोर्ड के होनहार स्टूडेंट्स की फोटोज

जयपुर : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 99.47% स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं। इसमें सीकर के फ्लोरेटो स्कूल की अक्षरा सिंह ने 95.6% नंबर हासिल किए हैं। वहीं, अभिनव शेखावत के 95.4 और भाविक रणवा के 95.2% नंबर आए हैं। जयपुर के चिल्ड्रन गार्डन प्ले स्कूल के कार्तिंक सोलंकी ने कक्षा 10 में 94% अंक, शुद्धि सैनी ने 93.17% अंक हासिल किए हैं।
कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 98.19% और 10वीं का पास प्रतिशत 99.47% रहा है। इस साल, ISC क्लास 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, ICSE क्लास 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस साल 3.4 लाख से अधिक उम्मीदवार ISC और ICSE बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए। इसमें राजस्थान से भी काफी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।
आगे देखिए होनहार स्टूडेंट्स की फोटोज…















इस साल नहीं होंगे कंपार्टमेंट एग्जाम
बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई स्टूडेंट्स अपने मार्क्स सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा। इंप्रूवमेंट एग्जाम जुलाई 2024 में आयोजित होंगे और अधिकतम 2 सब्जेक्ट्स में दे सकेंगे।
कंपार्टमेंट एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किए जाते थे जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट्स में फेल होते थे। स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम क्लियर कर परीक्षा में पास हो सकता है। वहीं, इंप्रूवमेंट एग्जाम ऐसे स्टूडेंट्स दे सकते हैं, जो सभी सब्जेक्ट्स में पास हों लेकिन किसी सब्जेक्ट में नंबर कम आए हों।