पंवार इलेवन ने जीती सैन क्रिकेट प्रतियोगिता:विजेता और उप विजेता टीम को किया जाएगा सम्मानित
पंवार इलेवन ने जीती सैन क्रिकेट प्रतियोगिता:विजेता और उप विजेता टीम को किया जाएगा सम्मानित

चूरू : सैन जयंती समारोह में शुक्रवार को सैठाणी जोहड़ खेल मैदान पर सैन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मंदन पंवार इलेवन की टीम ने शानदार बैटिंग और बॉलिंग करते हुए रवि सैन इलेवन को करारी शिकस्त दी। इससे पहले सैन समाज के गोपाल कालोया ने फाइनल मैच का टास करवाया और खिलाड़ियों से परिचय किया।
चूरू सैन सेवा समिति अध्यक्ष राजेश रक्षक और क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजक अशोक तंवर ने बताया कि फाइनल मुकाबला मदन पंवार इलेवन और रवि सैन की टीम के बीच खेला गया। मदन पंवार इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जयंत अजाड़ीवाल और कमल भाटी ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम ने 12 ओवर में एक विकेट पर 163 रन बनाए। जिसके जवाब में रवि सैन इलेवन की टीम 12 ओवर में 120 रनों पर सिमट गई। पंवार इलेवन के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जिसके चलते पंवार इलेवन की टीम ने 43 रनों से प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता में राजेश रक्षक और अशोक तंवर ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई।
समित अध्यक्ष रक्षक ने बताया कि सैन जयंती के मौके पर विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार मई शनिवार दोपहर मेहन्दी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम को महिलाओं द्वारा कीर्तन किया जाएगा। चार मई की रात को सैन मंदिर प्रांगण में जागरण का आयोजन होगा। पांच मई की सुबह नौ बजे सैन मंदिर से सैन भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम पांच बजे मंदिर परिसर में पारितोषिक वितरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।