मंत्री खराड़ी को जान से मारने की धमकी:सोशल मीडिया पर लिखा- आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया,जबरन हिंदू बनाया : धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया
आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए किसी ने प्रदेश के एक मंत्री को सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तूने आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया है… आदिवासियों को जबरन हिंदू बनाया….लोकसभा चुनाव से पहले तेरा परिणाम आएगा…। सुधर जा नहीं तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
उदयपुर : ये धमकी दी गई है कैबिनेट मंत्री और झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी को। एक युवक ने तीन दिन पहले बाबूलाल खराड़ी के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
शुक्रवार को जब उनके बेटे देवेंद्र खराड़ी ने उनके अकाउंट पर धमकी भरे इस पोस्ट को देखा तो अपने पिता को बताया। मंत्री खराड़ी ने शुक्रवार शाम को कोटड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
इधर, इससे पहले मंत्री खराड़ी ने उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा और एसपी योगेश गोयल को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। धमकी मिलने के बाद एसपी योगेश गोयल ने इसकी जांच शुरू करवा दी है।

धमकी भरी पोस्ट में लिखा- मुद्दे से हटा जा…नहीं तो भगवान राम का प्यारा हो जाएगा
ये धमकी भरी पोस्ट इंस्टाग्राम पर ‘आदिवासी राजा 007’ नाम के युवक ने डाली है। पोस्ट में लिखा- राजनीति एक तरफ होती रहेगी, लेकिन तू बाबूलाल खराड़ी समय रहते सुधर जा और नहीं सुधरा तो तू थोड़े ही दिन का मेहमान है। बिना फितरत किए मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
जो तूने आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया है उसका नतीजा तेरे सामने होगा। आदिवासियों को जबरन हिंदू धर्म में घुसाने का काम कर रहा है। जितना हो सके उतना जल्दी उस मुद्दे से हट जा… नहीं तो भगवान राम का प्यारा हो जाएगा।
आदिवासी हिंदू धर्म को नहीं मानता। आदिवासी प्रकृति पूजक है , उसकी संस्कृति हिंदू धर्म से अलग है। राजनीति करनी है, धर्म के नाम पर मत कर। लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले तेरा परिणाम आ जाएगा।

पता नहीं, मुझसे किसी को क्या तकलीफ है: मंत्री खराड़ी
इस मामले को लेकर मंत्री बाबूलाल खराड़ी का कहना है कि जिस अकाउंट से मुझे धमकी मिली है मैं उसे नहीं जानता। मैं सीधा आदमी हूं। मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर मुझे जान से मारने की धमकी दी। इस पोस्ट में आतंकियों वाले कुछ साइन भी हैं। मुझे नहीं पता कि मुझसे या फिर मेरे काम से किसी को क्या तकलीफ हो सकती है। मैं तो अपना काम ईमानदारी से करता हूं। 5 महीने पहले भी इसी तरह की धमकी वॉट्सऐप पर नाबालिग ने दी थी। ऐसे लोग माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं।