पुष्कर में तलाक ले रहे दंपती समझाइश से माने, एक दूसरे को माला पहनाकर हमेशा साथ रहने का वादा किया
अजमेर में पुष्कर के पुलिस थाने में संचालित महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र की विधि काउंसलर पूजा कुमारी दायमा व सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी गुप्ता ने एक ग्रामीण दंपती का तलाक होने से बचाया। काउंसलर की समझाइश के बाद पति-पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने का वादा किया।

अजमेर : अजमेर जिले के पुष्कर में महिला अधिकारिता विभाग, एसके शिक्षण एवं सामाजिक विकास संस्थान भरतपुर की ओर से पुष्कर के पुलिस थाने में संचालित महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र की विधि काउंसलर पूजा कुमारी दायमा व सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी गुप्ता ने एक ग्रामीण दंपती का तलाक होने से बचाया। विधि काउंसलर की समझाइश के बाद पति-पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाकर हमेशा साथ रहने का वादा किया।
बताया गया है कि निकटवर्ती ग्राम तिलोरा निवासी हेमराज रेगर एवं उसकी पत्नी तन्नु के बीच पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ थाने में भी रिपोर्ट दी। यही नहीं दोनों के बीच रिश्ता टूटने की नौबत आ गई। इस बीच मामला महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र में पहुंचा।
केंद्र की विधि काउंसलर पूजा व कामिनी ने दोनों को केंद्र पर बुलाकर एएसआई छीतर वैष्णव की मौजूदगी में समझाइश की। इस पर दोनों ने विवाद खत्म कर फिर से साथ में रहने का फैसला किया। बाद में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई तथा थाने में दी गई रिपोर्ट वापस ले ली।