[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किराना-सब्जी की दुकान पर खुलेआम बिकता मिला अवैध पेट्रोल, 210 लीटर जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

किराना-सब्जी की दुकान पर खुलेआम बिकता मिला अवैध पेट्रोल, 210 लीटर जब्त

नीमकाथाना जिले में किराना और सब्जी की दुकानों पर खुलेआम अवैध पेट्रोल बिकता हुआ मिला। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 210 लीटर जब्त कर लिया है।

नीमकाथाना : नीमकाथाना के गांव ढाणियों से होकर गुजरने वाले लिंक रोड मुख्य बाजार में हरियाणा का पेट्रोल-डीजल मिलावट कर खुलेआम बेचा जा रहा है। गांव और ढाणियों में चाय की दुकान और किराना स्टोर पर अवैध पेट्रोल-डीजल बेचा रहा है। वहीं, शुक्रवार को नीमकाथाना डीएसपी ने अचानक से दुकानों में गए और कार्रवाई की।

गुहाला गांव में दो दुकानों पर बिक रहे अवैध पेट्रोल-डीजल पर डीएसपी अनुज डाल ने कार्रवाई की। नीमकाथाना के पाटन से हरियाणा का बॉर्डर इलाका लगता है। राजस्थान से 10 रुपये सस्ते पेट्रोल डीजल लाकर दुकानदार राजस्थान में बेच रहे हैं। दुकानदार इन पेट्रोल-डीजल में मिलावट भी करते हैं। दुकानों के बाहर खुले में पेट्रोल की बोतल देखकर डीएसपी अनुज डाल दुकानों में पहुंचे। अवैध पेट्रोल पर कार्रवाई की।

डीएसपी ने बताया कि 10 रुपये के लालच और दोगुने दामों में बेचने के लिए दुकानदार हरियाणा से पेट्रोल लाते हैं। राजस्थान में 105 से 110 रुपये का एक लीटर पेट्रोल बेचते हैं। इस तेल में मिलावट भी की जाती है। गुहाला गांव में जूथाराम की दुकान से 170 पेट्रोल की बोतल और उसके पास से ही 40 बोतल पेट्रोल की जब्त की गई है। इन बोतलों में कुल 210 लीटर पेट्रोल था। डीएसपी ने बताया कि जो भी अवैध रूप से दुकानों पर पेट्रोल-डीजल बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण इलाकों में कदम-कदम पर बिकने वाला अति ज्वलनशील पदार्थ खुलेआम बिक रहा है। इन दुकानों पर सुरक्षा के कोई प्रबंधन नहीं हैं। गांवों के मुख्य बस स्टैंड की दुकानों पर यात्रियों और बसों का आवागमन होता है। वाहन चालकों ने बताया कि हरियाणा से लाया गया यह मिलावटी पेट्रोल और स्थानीय पेट्रोल पंपों से महंगे दर पर पेट्रोल बिक रहा है।

Related Articles