निजी स्कूलों के संगठन मुख्यमंत्री के नाम डीईओ झुंझुनूं को ज्ञापन दिया
निजी स्कूलों के संगठन मुख्यमंत्री के नाम डीईओ झुंझुनूं को ज्ञापन दिया

झुंझुनूं : राजस्थान का निजी स्कूलों का सबसे बड़ा संगठन स्कूल शिक्षा परिवार जिला झुंझुनूं के तत्वावधान में स्कूल शिक्षा परिवार जिला झुंझुनूं के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा, जिला अध्यक्ष सुभाष बुगालिया के नेतृत्व में आज जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ढाका को निजी स्कूलों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में आज मुख्यमंत्री के नाम डीईओ झुंझुनूं को ज्ञापन दिया ।
जिला अध्यक्ष सुभाष बुगलिया ने बताया कि पिछले दो-तीन सालों से निजी स्कूलों का आरटीई का पैसा समय पर नहीं मिलने के कारण गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन समय पर नहीं दे पा रहे हैं तथा गैर सरकारी स्कूलों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है । यहां तक कि बिजली पानी के बिल भी नही दे पा रहे है।
जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा ने कहा कि सरकार जब सभी स्कूलों से सभी कार्य समय पर करवाने के लिए पाबंद करती है ,समय पर यदि कोई कार्य नहीं हो पाता है तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पलेंटी लगाती है।बार बार नोटिस देती है लेकिन आरटीई में पढ़ रहे गरीब बच्चों की फीस सरकार के द्वारा कभी भी आरटीई पुनर्भरण समय पर नहीं करती है जो गरीब बच्चों के साथ अन्याय है।
स्कूल शिक्षा परिवार जिला कार्यकारणी के सदस्यों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झुंझुनूं सुभाष चंद्र ढाका ने आश्वासन दिया कि सरकार के द्वारा कल ही बजट निर्धारित किया है हमारे ऑफिस के द्वारा बिलकुल भी विलंब नही किया जाएगा।इसी सप्ताह जिनके बिल बन चुके हैं उन्हें भुगतान कर दिया जाएगा तथा गैर सरकारी स्कूलों के आ रही कई समस्याओं का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के साथ निजी स्कूल संचालकों को बिठाकर त्वरित समाधान किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा, जिलाध्यक्ष सुभाष बुगलिया,नवलगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष राजकुमार सैनी ,जिला महामंत्री जमीर आरिफ, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष नीरज शर्मा,वरिष्ठ सदस्य रवि प्रकाश माहिच,झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष नीरज शर्मा ,सोनू शर्मा,नवनीत झाझडिया सहित जिला कार्यकारणी के एक दर्जन स्कूल संचालकों उपस्थित थे।