जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बीड़ क्षेत्र में जमा हो रहा शहर के गंदे पानी से बीड़ की वनस्पती व क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके स्थायी समाधान के लिए अब बिट्स पिलानी की एक्सपर्ट टीम काम करेगी। इसके लिए बिट्स के प्रोफेसर डॉ. अनुपम सिंघल व डॉ. आर श्रीनिवास की टीम ने शुक्रवार को गंदे पानी के भराव वाले बीड़ क्षेत्र व एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया।
जिला मुख्यालय के नजदीक बीड़ क्षेत्र में भरने वाले गंदे पानी के निस्तारण के लिए कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने इसके स्थायी समाधान के लिए एक्सपर्ट से सर्वे करवाने व समस्या का जल्द समाधान करवाने की बात कही थी।
जिसके बाद शुक्रवार को बिट्स पिलानी की टीम ने बीड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। डॉ. अनुपम सिंघल ने बताया कि ट्रीटमेंट के बाद यह पानी वन क्षेत्र व आसपास के गांवों में सिंचाई के उपयोग में लिया जा सकता है। इस दौरान सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल, डीएफओ बीएल नेहरा, आयुक्त अनिता खीचड़, सहायक अभियंता लोकेश आदि मौजूद थे।