[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा शहर में चेनई सुपर किंग बनाम किग्स इलेवन पंजाब के मैच पर क्रिकेट सटटा खाईवाली करते 03 आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा शहर में चेनई सुपर किंग बनाम किग्स इलेवन पंजाब के मैच पर क्रिकेट सटटा खाईवाली करते 03 आरोपी गिरफ्तार

चिड़ावा शहर में चेनई सुपर किंग बनाम किग्स इलेवन पंजाब के मैच पर क्रिकेट सटटा खाईवाली करते 03 आरोपी गिरफ्तार

चिड़ावा : आईपीएल 2024 के दौरान चल रहे चेनई सुपर किंग बनाम किग्स ईलेवन पंजाब के मैच पर क्रिकेट सटटा खाईवाली करते पाये जाने पर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार। आरोपियों के पास कुल 08 लाख 41 हजार 270 रूपये का हिसाब मिला। विनोद सामरिया थानाधिकारी थाना चिड़ावा के नेतृत्व में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतू विशेष टीम का गठन किया गया है। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आज चिड़ावा में आईपीएल 2024 के दौरान चल रहे चेनई सुपर किंग बनाम किग्स इलेवन पंजाब मैच पर क्रिकेट सटटा खाईवाली करते पाये जाने पर 03 आरोपी अजय सोमरा, आत्मानन्द व दीपक सैनी को किया गया गिरफ्तार। पुलिस को मुखबीर खास से सूचना मिली कि अमरसिंह रहवासी मकान विकास नगर कस्बा चिड़ावा मे ऊपर की मंजिल के कमरे में तीन लड़के चेनई सुपर किंग वर्सेज किग्स इलेवन पंजाब आईपीएल क्रिकेट मैच पर खाईवाली कर रहे है।

सूचना पर गठित टीम अमरसिंह रहवासी मकान विकास नगर कस्बा चिड़ावा गई। रहवास मकान के अन्दर प्रवेश कर छत पर बने पूर्व झाकते कमरा में प्रवेश कर पहुंचे तो तीन लड़के सिंगल बैड पर सामने पांच मोबाईल फोन, रजिस्टर पैन वगैरा लिये हुये मोबाईल पर वार्ता करते हुये रजिस्ट्रर में कुछ लिखते हुये, एक मोबाईल फोन में मैंच चलता हुआ व एक फोन में स्पीकर ओन कर सिग्ल लिया, दो लिये खाली गई वगैरा की आवाज आ रही थी। बाकि मोबाईल फोन पर अन्य लोगो से खाये व लगाये के बारे मे बातचीत करते हुये मिले। तीनो लड़के बैंड पर बैठकर मोबाईल फोनों को ऑपरेट कर रहे थे व बुक में हिसाब लिखते हुये मिले।

जो आईपीएल 2024 के चल रहे चेनई सुपर किंग व किग्स इलेवन पंजाब मैच पर बिना लाईसेंस व अनुज्ञापत्र के क्रिकेट सटटा खाईवाली करते पाये जाने पर आरोपी अजय सोमरा, आत्मानन्द व दीपक सैनी को गिरफ्तार कर उनके पास से 05 फोन अलग-अलग कम्पनीयो के, 01 निले रंग का जेल पैन एंव 01 लाइनदार रजिस्ट्रर व कुछ पेज अलग किये हुये मिले। जिनमे कुल 841270 रुपये (आठ लाख इकतालीस हजार दो सो सत्तर रुपये) ऑनलाईन सट्टे का हिसाब मिला।

Related Articles