बोलेरो पलटने से पीडब्ल्यूडी जेईएन की मौत, दो घायल:सारथल घाटी में आधी रात को हुआ हादसा, घायलों को किया झालावाड़ रेफर
बोलेरो पलटने से पीडब्ल्यूडी जेईएन की मौत, दो घायल:सारथल घाटी में आधी रात को हुआ हादसा, घायलों को किया झालावाड़ रेफर

बारां : बोलेरो जीप खाई में पलटने से उसमें सवार जेईएन की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य जेईएन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए झालावाड़ रेफर किया गया है, जबकि शव को सारथल पीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। जहां गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसा बारां जिले के सारथल थाना क्षेत्र की सारथल में घाटी में बुधवार देर रात हुआ।

एएसआई राधेश्याम सुमन ने बताया कि छबड़ा पीडब्ल्यूडी विभाग के जेईएन अभिषेक गुप्ता बुधवार रात को बिजली निगम जेईएन पुष्पेंद्र सिंह तथा पीएचईडी के जेईएन पवन लोधा के साथ सरकारी बोलेरो जीप से किसी काम के लिए सारथल गए थे। जहां से देर रात को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे सारथल में घाटी चढ़ते वक्त घुमाव पर बोलेरो जीप बेकाबू होकर करीब 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीनों इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मदद के लिए रुककर तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को तुरंत सारथल पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पीडब्ल्यूडी के जेईएन सपोटरा के किशोरपुरा निवासी अभिषेक गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर घायल बिजली निगम जेईएन पुष्पेंद्र सिंह तथा पीएचईडी के जेईएन पवन लोधा को झालावाड़ रेफर कर दिया गया।

सारथल थानाधिकारी धर्मपाल यादव ने बताया कि सारथल पीएचसी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।