[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेहतर कार्य से होता है व्यक्ति का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेहतर कार्य से होता है व्यक्ति का सम्मान

जलदाय विभाग में 38 साल की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कुम्भाराम बरोड़ का किया अभिनंदन

चूरू : गांव घांघू में मंगलवार को अच्छे और सराहनीय कार्य करने के लिए कुंभाराम बरोड़ का ग्रामवासियों की ओर से माला-साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान और अभिनंदन किया गया। सम्मान के बाद ग्रामवासियों और परिजनों ने डीजे की धुन पर नाचते हुए गांव के मुख्य रास्तों से अभिनंदन जुलूस निकाला।

इस मौके पर जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि अच्छे और सच्चे कार्य करने वाले कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति सदैव सम्मान और अभिनंदन के पात्र होते हैं। समाज का यह दायित्व बनता है कि हम उनकी अनुकरणीय सेवाओं का सम्मान करें। समाजसेवी महावीर नेहरा ने कहा कि सच्ची और अच्छी सेवाओं का सम्मान करने से अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों का उत्साहवर्धन होता है। उन्होंने कहा कि कुंभाराम बरोड़ जैसे कर्तव्यनिष्ठ सेवाभावी लोगों के सम्मान से अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर अच्छा कार्य करेंगे।

जलदाय विभाग में 38 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर ग्रामवासियों और जलदाय विभाग ने अभिनंदन किया। इस मौके पर हनुमान प्रसाद, जतनलाल, राजूराम बरोड़, बन्ने खां, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, संतलाल, ताराचन्द, अमरचंद, विजेन्द्र कुमार, विकास कुमार, पूनमचंद, संजीव कस्वां, चंपालाल भार्गव, नंदलाल प्रजापत, बनवारी लाल गुरी, नरेन्द्र गुरी,  सुनील जांगिड़, भींवराज, सतार मिस्त्री, सलीम खान, चंदनमल, वासुदेव सिहाग, दिनेश दर्जी, रामदेव बेरवाल, रामनिवास फगेड़िया, ओंकारमल सिहाग, सरफराज खान, भंवरलाल फगेड़िया, याकूब खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles