प्रारम्भिक शिक्षा एवं सामाजिक, भावनात्मक विकास के महत्व बताया
प्रारम्भिक शिक्षा एवं सामाजिक, भावनात्मक विकास के महत्व बताया

झुंझुनूं : पिलानी ब्लॉक के घण्डावा गाँव में, ग्रामवासियो के साथ सामुदायिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन पीरामल फाउंडेशन व प्रथम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रारम्भिक बाल्यवस्था में सामाजिक एवं भावनात्मक विकास के महत्व व आंगनवाड़ी एवं सरकारी स्कूल में नामांकन को लेकर विस्तृत चर्चा कर जागरूक करना था। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ सक्रियता से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं महिलाओं के अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने स्वयं व बच्चों के लिए सामाजिक, भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षण के महत्व को समझा। साथ ही बच्चों के लिए प्रारंभिक शिक्षा के महत्व को समझते हुए सहमति जताई कि बच्चों के लिए यह बहुत आवश्यक है और उन्हें आँगनवाड़ी केंद्र भेजना चाहिए जिससे बच्चों का चौमुखी विकास हो सके। साथ ही कार्यक्रम के दौरान लिए गये निर्णयों पर सतत काम करने हेतु कम्युनिटी वालंटियर को चिन्हित किया गया।
कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में सरकारी स्कूल से निर्मिल, प्रथम फाउंडेशन से कम्यूनिटी मोबाइलाइजर मंजीत और संजु, पीरामल फाउंडेशन से अनामिका पोरवाल, नाहिद, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिल, उपकेन्द्र से प्रसाविका और आशा सहयोगिनी एवं समस्त प्रतिभागीयों महत्वपूर्ण योगदान रहा।