एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में केसीसी के 30 कर्मचारियों ने लिया भाग
श्रमिक अधिकारों को लेकर दिया प्रशिक्षण:महाप्रबंधक बोले-सकारात्मक ऊर्जा और टीम सहयोग से स्थापित करेंगे नए आयाम

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ीनगर : केसीसी प्रोजेक्ट के खदान सभागार भवन में मंगलवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जयपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपाल निदेशक जीडी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरएस सजवान, उपमहाप्रबंधक (खदान) एके शर्मा मौजूद थे, जबकि अध्यक्षता केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा ने की। केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता ने कहा की किसी भी कंपनी को आगे ले जाने के लिय एक सकारात्मक रवैया होना बहुत जरूरी है। कर्मचारियों में इन तीनों थीमों के साथ काम करे तो कंपनी को उत्पादन के साथ साथ ज्यादा मुनाफा भी कमा सकती है। उन्होंने बताया की सकारात्मक ऊर्जा व टीम सहयोग से नए आयाम स्थापित किए जा सकते है। वर्तमान समय में केसीसी प्रोजेक्ट राष्ट्र हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
महाप्रबंधक पीड़ी बोहरा ने कहा की दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका मुख्य विषय कर्मचारियों में सकारात्मक रवैया, टीम निर्माण एवं टीम भावना का संचार करना है। उन्होंने कहा की कंपनी में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी की अपने कार्य के प्रति जागरूक होकर नैतिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। कार्यक्रम आयोजक राजा आशीष ने प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की कोशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में केसीसी प्रोजेक्ट के विभिन्न विभागों में कार्यरत 30 कर्मचारियों ने भाग लिया। क्षेत्र प्रभारी निदेशक मयूर गंगराडे ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर अपने कार्य को लग्न से करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपाल निदेशक जीडी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरएस सजवान, उप महाप्रबंधक (खदान) एके शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा ने की। इस मौके पर विपिन शर्मा, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, राजा आशीष, अरुनव भंडारी, जगदीश सोढा, अवशेष, गोपाल सिंह, चरण सिंह, प्रकाश चंद, सीके ज्योतिष, बाबूलाल, अनूप, विरू लखटकिया, सतवीर, मुकेश, विजय सिंह, अनूप सिंह, फूलचंद, सैफुद्दीन, सतवीर, ओमप्रकाश, अफजाल, राजेंद्र समेत अनेक कर्मचारी मौजूद थे।