फिल्म अभिनेता अरशद वारसी ने की दरगाह जियारत:मांगी अमन-चेन की दुआ; अजमेर में होगी जॉली LLB-3 की फिल्म शूटिंग
फिल्म अभिनेता अरशद वारसी ने की दरगाह जियारत:मांगी अमन-चेन की दुआ; अजमेर में होगी जॉली LLB-3 की फिल्म शूटिंग

अजमेर : फिल्म अभिनेता अरशद वारसी ने अजमेर,ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजरी दी। वारसी ने अकीदत के फूल और मखमली चादर का नजराना पेश किया और देश में अमन चेन के लिए दुआ मांगी। अरशद वारसी ‘जॉली LLB-3’ की शूटिंग के लिए अजमेर पहुंचे है। उन्होंने सुबह दरगाह पहुंचकर जियारत की। ख़ादिम सैय्यद जियाऊद्ददीन चिश्ती ने अरशद की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।
प्रशंसकों से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाए दरगाह बाजार से पैदल पैदल दरगाह ज़ियारत करने पहुंचे। अंजुमन कमेटी में अरशद वारसी थोड़ी देर के लिए बैठे फिर दरग़ाह शरीफ़ से निकल गए ।

बता दें कि अजमेर के मंडल रेल कार्यालय में जॉली LLB-3 की फिल्म शूटिंग को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। रेलवे ने 13 मई तक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को इसे किराए पर दिया है। यहां दिल्ली सैशन कोर्ट का सीन फिल्माया जाएगा। पोडक्शन टीम के कर्मचारी तैयारी में जुटे है। इस फिल्म की शूटिंग अजमेर सहित मसूदा के देवमाली व अन्य जगहों पर होने की उम्मीद है।