[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महावीर इंटरनेशनल के 25वें सेवा के रजत वर्ष पर सीमेंट बेंच व शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महावीर इंटरनेशनल के 25वें सेवा के रजत वर्ष पर सीमेंट बेंच व शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण

महावीर इंटरनेशनल के 25वें सेवा के रजत वर्ष पर सीमेंट बेंच व शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं का 25 वे सेवा के रजत वर्ष पर वीर गोविंद कुमावत के आर्थिक सौजन्य से एक सीमेंट बेंच तथा एक शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण मोतीलाल कुमावत व संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दड़िया ने फीता काटकर किया इस रजत वर्ष में झुंझुनूं शहर में 25 सीमेंट बेंच सार्वजनिक स्थानों का चयन करके लगाई जाएगी जहां पब्लिक को बैठने के लिए आराम मिल सके। आज का यह कार्यक्रम सदर थाना पुलिस लाइन के पास किया गया।

इस कार्यक्रम अध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया, वीर गोविंद कुमावत, अपेक्स ट्रस्टी वीर जाकिर अली सिद्दीकी, संस्था सचिव वीर पुष्कर जांगिड़, वीर एडवोकेट वीर अशोक शर्मा, वीर विनोद कुमार सोलंकी ,वीर राजेंद्र कुमावत, वीर हरि कुमावत, वीर विनोद कुमार रोहिल्ला, वीर पवन कुमार शर्मा, वीर विजय गौड, वीर राजेंद्र भाटी, वीर विद्यानंद कुमावत, पूर्व सरपंच प्यारेलाल बेनीवाल, गौरव कुमावत, रामजीलाल कुमावत, अमर सिंह कुमावत व आसपास के लोग मौजूद थे।

Related Articles