रोशनी से सजा पंचदेव मंदिर, आशीर्वाद दिवस के रूप में आज मनाएंगे पाटोत्सव
रोशनी से सजा पंचदेव मंदिर, आशीर्वाद दिवस के रूप में आज मनाएंगे पाटोत्सव

झुंझुनूं : पंचदेव मंदिर स्थित आशीर्वाद मंदिर का पाटोत्सव रविवार को मनाया जाएगा। महामंगला आरती से शुरू होने वाले समारोह में सामूहिक अमृतवाणी पाठ, भजन संध्या होगी। इस दौरान बाबा के दरबार को फूलों से व मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। मंदिर ट्रस्टी अनिल कुमार मोदी ने बताया कि रविवार को देव प्रतिमाओं के सहस्त्राभिषेक व महामंगला आरती के बाद सुबह 8:30 बजे संगीतमय बाबा गंगाराम अमृतवाणी पाठ होगा।
पाठ का वाचन कोलकाता के नवीन जोशी करेंगे। इसके बाद दोपहर 4 बजे मंदिर परिसर में भजन संध्या होगी। जिसमें नवीन जोशी व अमोल शुभम भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस उपलक्ष में बाबा के दरबार को फूलों व मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों व पताकाओं से सजाया गया है। रोशनी से सजा पंचदेव मंदिर।