गाजूसर में ईंटों से भरा ट्रक पलटा:तेज आवाज सुनकर पहुंचे लोग, अंदर फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला
गाजूसर में ईंटों से भरा ट्रक पलटा:तेज आवाज सुनकर पहुंचे लोग, अंदर फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला

सरदारशहर : सरदारशहर के गाजूसर गांव के पास मंगलवार देर रात को ईंटों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर के मामूली चोट आई है। मुख्य सड़क पर ट्रक पलटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।
गाजूसर गांव के रणजीत सारण और छोटूलाल सहू ने बताया कि रात के समय अचानक तेज आवाज सुनाई दी तो ग्रामीण दौड़कर यहां पर आए। आकर देखा तो ट्रक पलटा हुआ था और ट्रक ड्राइवर अंदर फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने ड्राइवर को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद फिलहाल ट्रक को सड़क से नहीं हटाया गया, जिसके चलते आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार ईंटों से भरा ट्रक सरदारशहर से गाजूसर गांव में आ रहा था।