हनुमान जयंती पर गरीबों को कराया भोजन
हनुमान जयंती पर गरीबों को कराया भोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल रानी अहिल्या वीरा केंद्र झुंझुनूं द्वारा महावीर प्रसाद जी हिम्मतरामका की स्मृति में हिम्मतरामका परिवार के सौजन्य से लाल पहाड़ी क्षेत्र के झोपड़पट्टियों में रहने वाले 100 गरीब लोगों को हनुमान जयंती के उपलक्ष में बैठाकर भोजन कराया गया, जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर प्रसाद पाकर खुशियां देखी गई। उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्षा वीरा आरती मूंड, सचिव वीरा सुधा पूनिया, वीरा सरला दुगड़, सुमन देवी, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेकेट्री महेश कुमार मुंड, नरोत्तम लाल, वीर सुधा गोयनका, वीरा सरोज जालान, सुनीता देवी, सरवन कुमार, एवं काफी संख्या में गण मान्य जन उपस्थित रहे।