कुत्तों के झुंड ने भेड़ों पर किया हमला:24 से ज्यादा भेड़ों की हुई मौत, 7 भेड़ घायल; पीड़ित को लाखों का हुआ नुकसान
कुत्तों के झुंड ने भेड़ों पर किया हमला:24 से ज्यादा भेड़ों की हुई मौत, 7 भेड़ घायल; पीड़ित को लाखों का हुआ नुकसान

चुरू : सादुलपुर के निकटवर्ती गांव थान मठहुई में कुत्तों के झुंड ने भेड़ों के बाड़े में घुसकर हमला कर दिया। बाड़े में 100 भेड़ थी। कुत्तों के झुंड ने करीब दो दर्जन भेड़ों व भेड़ के बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि 7 भेड़ घायल है। भेड़ पालक को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। मामला सादुलपुर थाना के थांन मठहुई में सोमवार शाम साढे सात बजे का है।
जानकारी के अनुसार सादुलपुर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र माई लाल ने भेड़ पाल रखी है। जिनके बाल व भेड़ बेचकर महेंद्र सिंह अपने परिवार का गुजर बसर चलाता है। महेंद्र भेंड़ों को खेतों से चराकर कर उनके बाड़े में बंद कर घर चला गया था। बाड़े के पास ही महेंद्र का घर है। हर रोज की तरह ही शाम को भेड़ों को देखने आया। तो भेड़ों में भगदड़ मची हुई थी। कुछ भेड़ दहशत में दरवाजे के पास दुबकी हुई थी। जिस वजह से दरवाजा नहीं खुल सका।
पीड़ित महेंद्र सिंह के अनुसार उसने अंदर देखा तो 10 से 12 कुत्ते भेड़ों पर हमलावर थे। कुत्तों को भगाने का प्रयास किया शोर सुनकर परिजन व पड़ोसी लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे तो कुत्ते दीवार फांदकर भाग गए। कुत्तों के हमले में महेंद्र की 25 भेड़ों और उनके बच्चों की मौत हो गई। जबकि 7 भेड़ बुरी तरह घायल हो गई।
बड़ी संख्या में भेंड़ों की मौत होने से पीड़ित के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर ग्रामीण लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुत्तों के हमले में 25 भेड़ों की मौत से इलाके में दहशत फैली है। पशुपालक को एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।