नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण:दुकान के बाहर रखा सामान जब्त किया
नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण:दुकान के बाहर रखा सामान जब्त किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में नगर परिषद की ओर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने नेहरू बाजार, गांधी चौक, कपड़ा बाजार, सब्जी मंडी, शहीदान चौक से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई से व्यापारियों में हडकंप मच गया। नगरपरिषद की टीम ने व्यापारियों की ओर से दुकानों के बाहर से कई दूरी तक लगा रखे तख्त, लकड़ी की बेंच, तिरपाल आदि सामान को जब्त कर लिया। वहीं कई दुकानदारों ने टीम को देख बाहर रखा सामान अंदर रख लिया। नगर परिषद के राजीव जानूं ने बताया कि स्थायी लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता के निर्देशों की पालना में कार्रवाई की गई है। शहर के नेहरू बाजार, गांधी चौक, सब्जी मंडी, कपड़ा बाजार, शहीदान चौक से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है। जहा से दुकान के बाहर से तिरपाल, बेंच आदि सामान जब्त किया है। इसके साथ ही व्यापारियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने हिदायत दी है। दरअसल शहर के अंदरूनी हिस्से में अतिक्रमण से रास्तों रूकने से लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा था। कई बार जाम तक लग जाता था।