लायंस क्लब झुंझुनूं ने किया क्लब सदस्य एमडी चौपदार एवं उमर कुरेशी का जन्म दिवस पर अभिनंदन
लायन एमडी चौपदार ने पंसारी लायंस अस्पताल की पूरी बिल्डिंग में कलर रंग रोगंन का कार्य करवाने की स्वीकृति दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पंसारी लायंस अस्पताल बगड रोड झुझंनू पर लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा आयोजित सभा में सदस्य लायन एमडी चौपदार एवं एमजेएफ लायन उमर कुरेशी का जन्म दिवस पर स्वागत अभिनंदन किया गया।
लायन एमडी चौपदार एवं एमजेएफ लायन उमर कुरेशी को क्लब पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा साफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।
लायन एमडी चौपदार जो की राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरपर्सन भी है ने अपने जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने पर अभिनंदन से अभिभूत होकर कहा कि उनके स्वर्गीय पिता एमजेएफ लायन डॉक्टर सलाउद्दीन चौपदार भी लायंस क्लब झुंझुनूं के एक समर्पित लायन सदस्य थे इसी भावना के अनुरूप वे भी लायंस क्लब झुंझुनूं से जुड़कर पिछले कुछ वर्षों से सेवा कार्य कर रहे हैं तथा आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर अपनी ओर से पंसारी लायंस अस्पताल की पूरी बिल्डिंग में कलर रंग रोगंन का कार्य करवाने की स्वीकृति दी जिसका उपस्थित सभी लायन साथियों ने हर्ष व्यक्त कर एमडी चौपदार का आभार जताया।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा, क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लॉयन डॉक्टर डीएन तुलस्यान, गोपाल कृष्ण गुप्ता, अशोक सोनी, किशन लाल जांगिड़, सुरेश मोदी, महिपाल सिंह, डॉक्टर एनएस नरूका, डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, रामप्रताप कुमावत एवं लियो राहुल जांगिड़ सहित अन्य जन उपस्थित थे।