महावीर जयंती पर हुई ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता
महावीर जयंती पर हुई ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता

झुंझुनूं : दिल्ली पब्लिक स्कूल में महावीर जयंती पर्व मनाया। सह प्राचार्य विजेंद्र सिंह ने भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक समस्याओं को नष्ट करने के लिए भगवान महावीर के आदर्शों को आत्मसात करना अति आवश्यक है। अंग्रेजी प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा ने भगवान महावीर के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान नर्सरी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राइमरी इंचार्ज विजयश्री शर्मा, विद्यालय कॉर्डिनेटर कल्पना खीची, प्री-प्राइमरी इंचार्ज प्रियंका भार्गव सहित स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे। विद्यालय चेयरमैन प्रदीप कुमार, सचिव संदीप कुमार, विद्यालय निदेशक अरविंद त्रिपाठी, प्रबंधक निदेशक डॉ. प्रतीक लामोरिया ने बधाई दी।