बाड़मेर-जैसलमेर में निर्दलीय रविन्द्र सिंह भाटी ने भाजपा -कांग्रेस की उड़ाई नींद, इस हॉट सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला
राजस्थान की राजनीति में इस समय एक 26 साल के युवा नेता और बाड़मेर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी बीजेपी- कांग्रेस की नींद उड़ा रखी है. आखिर रविंद्र सिंह भाटी इतनी भीड़ कहां से लाते हैं. इनकी भीड़ ने कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है.

बाड़मेर : देश में जैसे जैसे चुनावी माहौल दिन प्रति दिन गरमाता जा रहा हैं, वैसे वैसे राजस्थान के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में भी चुनावी माहौल गर्म होता नजर आ रहा हैं. राजस्थान की राजनीति में इस समय एक 26 साल के युवा नेता और बाड़मेर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी बीजेपी- कांग्रेस की नींद उड़ा रखी है.
बाड़मेर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी, जिनके लिए हजारों की तादाद में लोग उमड़ रहे हैं. सियासी पंडितों की माने तो BJP सहित Congress का खेल खराब कर सकते है.
आखिर रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) इतनी भीड़ कहां से लाते हैं. इनकी भीड़ ने कांग्रेस और बीजेपी की नींद उड़ा रखी है. राजस्थान में एक तरफ भयंकर गर्मी अपना रंग दिखाती हुई लोगों को पसीने से तरबतर कर रही हैं तो दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी दिन रात एक करके जीत के लिए अपना पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.
देश के सबसे बड़े लोक सभा क्षेत्र बाड़मेर से इस बार मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा हैं. जहां एक 26 साल के युवा ने दोनों राष्ट्रीय दलों को कड़ी टक्कर दे रखी हैं, कॉलेज की राजनीति से निकला ये युवा अपने बागी तेवर के चलते हर बार निर्दलीय चुनौती देकर 2 बार विजयश्री हासिल कर चुका हैं अब तीसरी बार मैदान में हैं.
जब भी कोई चुनाव होता है तब सीट सिंबल नहीं प्रतिष्ठा का सवाल होता है और सिर पर पगड़ी संभाले रखने की बात होती है. देश में सबसे बड़ा दूसरे नंबर पर लोकसभा क्षेत्र जैसलमेर बाड़मेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र आता है क्षेत्र में प्रचार करने में ही प्रत्याशियों की पसीने छूट जाते है.
इन सारी चीजों के बीच जैसलमेर बाड़मेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र में क्या है जनता के मुद्दे, कैसे प्रत्याशी जमा रहे है सीट पर अपना चुनावी खेल. आमतौर पर चुनाव में प्रत्याशी अपनी भीड़ के साथ चुनावी मैदान में आगे बढ़ते हैं तो वहीं लोकसभा सीट जैसलमेर की बात की जाए तो यहां एक प्रत्याशी ऐसे है जो हजारों का हजूम साथ में लेकर चलते हैं और जहां पर भी जाते हैं वहां हजारों की भीड़ एकत्रित हो जाती है. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.