बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत:परिजन 2 दिन तक लापता समझते रहे, शिनाख्त हुई तो घर आया शव
बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत:परिजन 2 दिन तक लापता समझते रहे, शिनाख्त हुई तो घर आया शव

सीकर : काम पर गए मजदूर की एक्सीडेंट से मौत हो गई। परिजन दो दिन तक उसकी तलाश करते रहे। इस बीच परिजनों को सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो जाने की सूचना मिली। मामला सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में मृतक के बेटे अंकित कुमार (23) निवासी चैलासी, सीकर ने बताया कि अंकित के पापा सागरमल 17 अप्रैल को घर से मजदूरी करने के लिए दादिया क्षेत्र में गए हुए थे। रात के करीब 9 बजे मृतक मजदूरी कर हरदयालपुरा से पैदल घर आ रहा था। इस दौरान धाबाईपुरा के पास पीछे से एक बाइक सवार ने सागरमल को टक्कर मार दी।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस के मदद से सागरमल को सीकर जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां सागरमल ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन दो दिनों तक मृतक की तलाश कर करते रहे। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इस दौरान परिजनों को सूचना मिली कि धाबाईपुरा के पास रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसका शव जिला अस्पताल में रखवाया गया है।
परिजनों ने अस्पताल में जाकर देखा तो सागरमल का सब पड़ा हुआ था। जिसके बाद मृतक के बेटे ने बाइक सवार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल दादिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल कमला कर रही हैं।