मेहंदी लगे हाथों में लगी लोकतंत्र अमिट स्याही,कहा-शादी की मेहंदी से कहीं कम नहीं इस स्याही की महत्ता
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है.जिसको लेकर शहर के कोने-कोने से तस्वीरें सामने आ रही है.झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में एक दूल्हा मंदिर से पहले दुल्हन संग मतदान केंद्र पहुंचा.

सूरजगढ़ : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है.जिसको लेकर शहर के कोने-कोने से तस्वीरें सामने आ रही है. झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में एक दूल्हा मंदिर से पहले दुल्हन संग मतदान केंद्र पहुंचा.
झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में ब्राह्मण सभा भवन में स्थित बूथ पर आज हर मतदाता उस समय एक दूल्हे को देखता ही रह गया. जब वह अपनी दुल्हन के साथ शादी के जोड़े में ही वोट डालने के लिए पहुंचा. दरअसल कस्बे के रहने वाले अजय कुमावत की शादी बीती रात बुडाना गांव की सोनम के साथ हुई थी.
अजय और सोनम कल रात को ही लिए थे फेरे
रात को दोनों ने फेरे लिए.शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद जब अजय कुमावत अपनी दुल्हन सोनम को लेकर सूरजगढ़ पहुंचा. तो उसने मंदिर जाने की बजाय सबसे पहले मतदान किया और अपने बूथ पर पहुंच गया.
अंगुली पर लगाई अमिट स्याही
अजय कुमावत ने अपना वोट डाला और कहा कि आज महापर्व है और हर एक वोट कीमती है.उन्होंने कहा कि जिस तरह शादी में हाथों पर मेहंदी लगाने का अपना एक महत्व है और अलग ही खुशी मिलती है.
उसी तरह हाथों की अंगुली पर वोट डालने की निशानी अमिट स्याही का भी अपना अलग महत्व है और ये लगने के बाद भी अलग खुशी मिलती है. सूरजगढ़ में शादी की रस्में पूरी करने के बाद अजय कुमावत वापिस अपनी दुल्हन को लेकर बुडाना गांव गया और उसका भी वोट डलवाया.