[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में 10 बूथों पर मतदान बहिष्कार,समझाइश करने पहुंचे विधायक को सुनाई खरी खोटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में 10 बूथों पर मतदान बहिष्कार,समझाइश करने पहुंचे विधायक को सुनाई खरी खोटी

राजस्थान के झुंझुनूं के पिलानी के समीप हमीनपुर समेत सात गांवों के 10 बूथों पर चल रहे मतदान बहिष्कार पर समझाइश करने प्रशासनिक अधिकारी हमीनपुर गांव पहुंचे.

पिलानी : राजस्थान के झुंझुनूं के पिलानी के समीप हमीनपुर समेत सात गांवों के 10 बूथों पर चल रहे मतदान बहिष्कार पर समझाइश करने प्रशासनिक अधिकारी हमीनपुर गांव पहुंचे. चुनावों के लिए पिलानी व सूरजगढ़ विधानसभा के प्रभारी सीनियर आरएएस अम्बालाल मीणा, सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रूयल और पिलानी बीडीओ सुनिल ढाका समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की.

पितराम काला ने समझाइश की कोशिश 
लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे.जब अधिकारी समझाइश कर रहे थे.उसी वक्त वार्ता में पिलानी विधायक पितराम काला पहुंच गए.जिसके बाद अधिकारी तो चले गए लेकिन पिलानी विधायक पितराम काला ने समझाइश की कोशिश की.

कुंड की स्वीकृति
यहां पर ग्रामीणों ने पिलानी विधायक को खरी खोटी सुनाई और कहा कि अब तक आप कहां थे.ग्रामीणों ने बताया कि आज पांच-छह बार अधिकारी आ चुके है. लेकिन हमें यमुना जल चाहिए या फिर बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए कुंड की स्वीकृति चाहिए.

मतदान का बहिष्कार
जब तक मांग नहीं मानी जाएगी.वोट नहीं डाले जाएंगे.इधर, ग्रामीणों ने बताया कि गांव के वे लोग, जो बाहर रहते है.उन्होंने भी गांव के आंदोलन के समर्थन में अपनी जगहों पर मतदान का बहिष्कार कर रखा है.

Related Articles