[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : पुमसे, रग्बी सहित पांच खेल पुलिस गेम्स में शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : पुमसे, रग्बी सहित पांच खेल पुलिस गेम्स में शामिल

पुमसे की नेशनल खिलाड़ी एवं कोच संगीता ने बताया कि शेखावाटी में अनेक पुलिसकर्मी यह खेल खेल रहे हैं। पुलिसकर्मी कुछ माह निरंतर ट्रेनिंग लेकर इस खेल में आसानी से नेशनल में पदक जीत सकते हैं। पुलिस खेल में शामिल होने से इस खेल को पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।

झुंझुनूं : आल इंडिया पुलिस स्पोट््र्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली ने इस वर्ष से पांच नए खेलों को पुलिस गेम्स में शामिल करने की अनुमति दे दी है। बोर्ड के सहायक सचिव के आदेशानुसार नेशनल स्पोट््र्स फैडरेशन व एसोसिएशन ने पांचों खेलों के लिए कंट्रोल बोर्ड को आवेदन किया था, जिसे मान लिया गया है। अब पुलिस के वार्षिक खेल कलैंडर में इनको शामिल किया गया है। शेखावाटी में शूटिंगबॉल, किक बॉक्सिंग , पुमसे व रग्बी के अनेक खिलाड़ी हैं। अनेक खिलाड़ी तो नेशनल भी खेल चुके। किक बॉक्सिंग के राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस खेल में शामिल होने से इस खेल को पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। रग्बी के नेशनल खिलाड़ी मोहित ने बताया कि रग्बी अंतरराष्ट्रीय खेल है। पुलिस खेलों में इसे शामिल करना अच्छी पहल है। पुमसे की नेशनल खिलाड़ी एवं कोच संगीता ने बताया कि शेखावाटी में अनेक पुलिसकर्मी यह खेल खेल रहे हैं। पुलिसकर्मी कुछ माह निरंतर ट्रेनिंग लेकर इस खेल में आसानी से नेशनल में पदक जीत सकते हैं। शूटिंगबॉलमें जिले की टीम के विजेता कप्तान विजय हिन्द ने बताया कि पांच खेलों के शामिल होने से खेलों का माहौल और अच्छा बनेगा।
यह खेल हुए शामिल
पुमसे
किक बॉक्सिंग
रग्बी
शूटिंगबॉल
जू जित्सू 

खुशबू का चयन
झुंझुनूं. रीको स्थिति ङ्क्षप्रस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा खुशबू का बिहार में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खुशबु ने हाल ही राजसमंद में आयोजित राज्यस्तरीय 26वीं जूनियर सेपक तकरा प्रतियोगिता में डबल इवेंट में रजत पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है। झुंझुनू जिले से खुशबु सहित दो खिलाडिय़ों का सेपक तकरा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 5 से 9 दिसंबर तक बिहार के पटना में होगी। खुशबू की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन जीएल कालेर, निदेशक निर्मल कालेर, ङ्क्षप्रसिपल महेंद्र सैनी, वाइस ङ्क्षप्रसिपल निर्मला लांबा, कोच संदीप योगी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *