[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिता पुलिस में, बेटे का UPSC में सिलेक्शन:बोले- जीवन में हमेशा कुछ बेहतर करने की सोच रखें; 1 साल नेवी में रहे मोहन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पिता पुलिस में, बेटे का UPSC में सिलेक्शन:बोले- जीवन में हमेशा कुछ बेहतर करने की सोच रखें; 1 साल नेवी में रहे मोहन

पिता पुलिस में, बेटे का UPSC में सिलेक्शन:बोले- जीवन में हमेशा कुछ बेहतर करने की सोच रखें; 1 साल नेवी में रहे मोहन

सीकर : संघ लोक सेवा आयोग ने आज सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में सीकर के खंडेला इलाके के बस्सी गांव के रहने वाले मोहन मंगावा ने 551वीं रैंक हासिल की है। मोहन का कहना है कि हमेशा जीवन में वर्तमान से बेहतर करने की सोच रखते हुए किसी काम को करना चाहिए।

मोहन बताते हैं कि उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई तो श्रीमाधोपुर में की। इसके बाद पढ़ने के लिए जयपुर चले गए। वहां रहकर 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद 2019 में उनकी नौकरी भारतीय नौसेना में टेक्निकल ऑफिसर की पोस्ट पर लग गई। 1 साल तक उन्होंने जामनगर में नौकरी भी की।

नौकरी करने के दौरान उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना इससे और बेहतर नौकरी की जाए। इसके बाद उन्होंने 2020 में नौकरी छोड़ दी और फिर घर पर ही यूपीएससी के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया। रोजाना करीब 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई की। जिसके बाद अब उन्हें 551वीं रैंक मिली है।

मोहन बताते हैं कि उनके पिता हरलाल पहले हरेंद्र मिर्धा के पीएसओ थे, अब जयपुर कमिश्नरेट में हेड कॉन्स्टेबल हैं। वहीं उनकी माता धापू देवी गृहिणी है। पिता को आमजन की सेवा में दिन-रात लगे रहते देखते हुए भी उनके मन में भी ख्याल आता था कि वह भी यूपीएससी में सिलेक्ट होकर जनसेवा करें।

Related Articles