मदरसा बोर्ड चेयरमैन चोपदार पहुंचे शिक्षा अनुदेशक मोहसिन के घर, परिजनों को दी सांत्वना
मदरसा बोर्ड चेयरमैन चोपदार पहुंचे शिक्षा अनुदेशक मोहसिन के घर, परिजनों को दी सांत्वना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : रविवार को एक सड़क हादसे में रतनशहर निवासी शिक्षा अनुदेशक मोहसिन खान की मौत हो गई थी। सोमवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार शिक्षा अनुदेशक मृतक मोहसिन खान के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान की। इस दौरान चोपदार ने अपनी ओर से मृतक मोहसिन खान के परिजनों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की साथ ही चोपदार ने राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता एवं मुआवजे संबधित कार्यवाही में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर जिला मदरसा कमेटी के अध्यक्ष इमरान बड़गुजर, सेवादल के नगर अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, इमरान खान, निसार खान, तनवीर बेग, गफूर बेग, अनीश बेग, महफूज व मुज्जफर अली सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।