झुंझुनूं : घर में व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट करने वाला मुल्जिमान हुआ गिरफतार।
घर में व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट करने वाला मुल्जिमान हुआ गिरफतार।
राजस्थान, झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, IPS के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं डॉ. तेजपाल सिंह RPS एवं पुलिस उप अधीक्षक , वृत शहर झुझुनूं शंकरलाल छावा आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र कुमार उ.नि. थाना सदर झुंझुनूं टीम द्वारा प्रकरण संख्या 266 / 22 धारा 323,341,325,365,506,504,367 भादस में वांछित मुलजिमान दीपचन्द पुत्र पूर्णाराम जाति जाट उम्र 51 साल निवासी चाहरो की ढाणी तन रिजाणी थाना सदर झुंझुनूं व जयप्रकाश पुत्र पूर्णाराम जाति जाट उम्र 44 साल निवासी बाहरो की ढाणी तन रिजाणी थाना सदर झुंझुनूं को दिनांक 31अक्टूबर 22 को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 11.08.2022 को परिवादिया सुशिला देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार उम्र 43 साल जाति जाट निवासी चाहरो की ढाणी तन रिजाणी ने रिपोर्ट दी कि कल शाम को 7 बजे मेरे पति राजेन्द्र कुमार दुध लेने के लिए होशियार जाट के घर गये थे रास्ते मे दीपचन्द पुत्र पुरणाराम चाहर का घर पड़ता है वहां घर के आगे महावीर पुत्र पुरणाराम, दीपचन्द पुत्र पुरणाराम, जयप्रकाश पुत्र पुरणाराम, बिमला पत्नी महावीर, शारदा पत्नी दीपचन्द, सज्जन कुमार पुत्र महावीर विनित पुत्र जयप्रकाश इन सब लोगों ने मिलकर दीपचन्द के घर के आगे मेरे पति को घेर लिया एवं लाठी, ढण्डे कुल्हाडी, दराती, कसियों से मार पिटाई की उसके बाद मेरे पति को जबरदस्ती घसीट कर दीपचन्द के घर के अन्दर ले गये वहां सबने मिलकर मेरे पति को जान से मारने के उदेश्य से घर के अन्दर रस्सों से बांध कर बहुत ज्यादा पिटाई की दोनो पैरो में हाथों में सिर में चोट आई है। मेरे पति को जब मारकर अधमरा कर दिया इत्यादि पर प्रकरण संख्या 2606/22 धारा 143,341,342,323,365,328,504,506 भादस में दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण हाजा में
मुल्जिमान की तलाश हेतु टीमों का गठन किया जाकर टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गई सूचनाएं एकत्रित कर, आसूचना संकलन कर संभावित स्थलों पर टीमों द्वारा दविश दी जाकर वांछित मुल्जिमान दीपचन्द पुत्र पूर्णाराम जाति जाट उम्र 51 साल निवासी चाहरो की ढाणी तन रिजाणी थाना सदर झुंझुनूं व जयप्रकाश पुत्र पूर्णाराम जाति जाट उम्र 44 साल निवासी चाहरो की ढाणी तन रिजाणी थाना सदर झुंझुनूं को बाद कर अनुसंधान गिरफतार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
- महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुंझुनूं
- युसुफ अली सउनि थाना सदर झुंझुनूं 1 राजवीर कानि 1009 थाना सदर झुंझुनूं
- बलराम कानि 1268 थाना सदर झुंझुनूं 3. नेकीराम कानि 1101 थाना सदर झुंझुनूं
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानः
- दीपचन्द पुत्र पूर्णाराम जाति जाट उम्र 51 साल निवासी चाहरो की ढाणी तन रिजाणी थाना सदर झुंझुनूं 2. जयप्रकाश पुत्र पूर्णाराम जाति जाट उम्र 44 साल निवासी चाहरो की ढाणी तन रिजाणी थाना सदर
विशेष योगदान मुल्जिम की गिरफ्तारी में नेकीराम कानि 1101 व बलराम कानि 1268 थाना