बुहाना/सिंघाना : पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देर रात को बुहाना व सिंघाना क्षेत्र में सात ओवरलोड डंपर जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान ओवरलोडिंग वाहनों से करीब 3.80 लाख रूपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है।
बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस विभाग की ओर से अलग-अलग टीमें लगाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने बुहाना व सिंघाना क्षेंत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। इस दौरान खेतड़ी से खनन क्षेंत्र से पत्थर, रोड़ी, डस्ट भरकर आ रहे सात ओवरलोड डंपर जब्त किए गए। इस दौरान पुलिस,परिवहन व खनिज विभाग की ओर से जब्त किए गए वाहनों को सिंघाना थाने में खड़ा किया गया।
डीएसपी ने बताया कि खेतड़ी खनन क्षेत्र से ओवरलोड डंपरों का संचालन अधिक होने से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही है। इसके अलावा आए दिन होने वाले हादसों पर रोकथाम को लेकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। ओवरलोड डंपरों से होने वाली परेशानियों को लेकर ग्रामीण काफी समय से विरोध भी कर चुके है। जिसको लेकर ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा अभियान में तेजी लाकर प्रभावी रोक लगाई जाएगी।
ओवरलोड डंपरों पर कार्यवाही में बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर, सिंघाना थानाधिकारी कैलाश यादव, झुंझुनूं परिवहन निरीक्षक रोहिताश कुमार, खनिज फोरमैन पूजा गुर्जर, एएसआई सूबेसिंह यादव, एएसआई धूड़सिंह आदि शामिल थे।