बहू और पिता के दोस्त ने कराई ससुर की हत्या:यूपी के शूटर को दी सुपारी, गोली मारने वाले शूटर की तलाश में बिहार पहुंची पुलिस
बहू और पिता के दोस्त ने कराई ससुर की हत्या:यूपी के शूटर को दी सुपारी, गोली मारने वाले शूटर की तलाश में बिहार पहुंची पुलिस

पचेरी कलां : पचेरी कलां थाने के भालोठ गांव में आठ दिन पहले सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर भानाराम की हत्या के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बुजुर्ग की हत्या उसकी बहू के पिता के दोस्त ने कराई थी। जिसका महिला के घर आना-जाना होता था। इसी ने महिला के साथ हत्या की साजिश रची। इसके लिए यूपी के शूटर को सुपारी दी थी। शूटर ने घर में सोते हुए बुजुर्ग के सिर में गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने शूटर को भी राउंड अप कर लिया है। जिसको झुंझुनूं लाया जा रहा है।
SP राजर्षि राज वर्मा का कहना है कि भालोठ में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कुछ अहम जानकारी मिली है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। तीन-चार संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं। टीम को बिहार भेजा है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। हालांकि अभी पुलिस ने अभी मामले का खुलासा नहीं किया है। जांच टीम में शामिल अधिकारियों से बातचीत के आधार पर यह जानकारी सामने आई है।

घर आने-जाने वालों को टोंकने पर कर दी हत्या
हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि बुजुर्ग पोस्टमास्टर घर पर आने जाने वालों को टोंकता था। इससे बहू व उसके पिता का दोस्त नाराज रहता था। इससे खफा होकर बहू ने पिता के दोस्त के साथ मिलकर ससुर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। हालांकि पुलिस ने अभी मामले का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जांच में शामिल पुलिस अधिकारियों से बातचीत में यह बात सामने आई है।
लूट जैसा कुछ नहीं था, इसलिए घर के सदस्य पर ही शक
वारदात के बाद 1 अप्रैल को मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि यह वारदात लूट के इरादे से नहीं की गई है। न तो घर में ताले टूटे हुए थे और न ही सामान बिखरा हुआ था। पुलिस का मानना था कि यदि लूट के इरादे से वारदात करते तो बुजुर्ग बचाव का प्रयास करता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। इसलिए पुलिस को घर के सदस्य पर ही शक हुआ। लेकिन हत्या सिर में गोली मारकर की गई थी। इसलिए पुलिस असमंजस में पड़ गई। तब पुलिस ने एफएसएल टीम ने साइबर एक्सपर्ट की मदद ली।
एक्टिव मोबाइल नंबरों को किया ट्रेस
वारदात की रात एक्टिव मोबाइल नंबरों को ट्रेस आउट कर पूछताछ की तो पता चला कि हादसे की रात घर की बहू का मोबाइल एक्टिव था। उसकी धर्म के पिता के नंबर पर कई बार बातचीत हुई। उसका मोबाइल भी घटना की रात भालोठ में ही एक्टिव था। इसके अलावा बहू के नंबर पर एक अज्ञात नंबर से भी बार-बार कॉल आए थे। इस आधार पर पुलिस ने बहू से पूछताछ की तो उसके धर्म के पिता का नाम सामने आया। उसे डिटेन कर पूछताछ की तो पूरी कहानी से पर्दाफ़ाश हो गया।
दरअसल, हरियाणा निवासी आरोपी व्यक्ति बहू के पिता का दोस्त बताया जाता है। इसलिए वह पोस्टमास्टर के घर आता जाता रहा है। वह बहू को परिवार की बेटी बताकर आता था। उसकी संदिग्ध गतिविधि देखकर बुजुर्ग पोस्टमास्टर उसे घर आने पर टोकने लगा था। इससे नाराज होकर उसने हत्या की साजिश रची। पुलिस इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है। पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसमें घर की बहू समेत तीन लोगों की भूमिका सामने आ रही है। शूटर के पकड़े जाते ही खुलासा हो जाएगा।
गोली मारने वाले शूटर की तलाश में बिहार पहुंची पुलिस
सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर भानाराम को गोली मारने वाले शूटर की तलाश में टीम बिहार गई हुई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने उसे बिहार से पकड़ लिया है।
बहू ने शूटर को लोकेशन भेजी थी, पिता का दोस्त भी था साथ में
घर आने-जाने पर टोकने पर बहू के धर्म के पिता ने अपने परिचित शूटर को बुजुर्ग की हत्या की सुपारी दी। बहू ने शूटर को बुजुर्ग के अकेले सोने समेत अन्य जानकारियां दी। इसके बाद शूटर ने 31 मार्च की रात को भालोठ गांव में पहुंचकर घर की बैठक में सो रहे सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर भानाराम की हत्या कर दी थी।