[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाली में भूकंप के झटके महसूस किए गए:रात 1.29 बजे कांपी धरती; 3.7 रिक्टर रही तीव्रता, लोग घर से बाहर निकले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

पाली में भूकंप के झटके महसूस किए गए:रात 1.29 बजे कांपी धरती; 3.7 रिक्टर रही तीव्रता, लोग घर से बाहर निकले

पाली में भूकंप के झटके महसूस किए गए:रात 1.29 बजे कांपी धरती; 3.7 रिक्टर रही तीव्रता, लोग घर से बाहर निकले

पाली : पाली में शुक्रवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस हुए। इसका असर सादड़ी सहित आस-पास के कई गांवों में महूसस किया गया। आधी रात के बाद अचानक भूकम्प के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए।

पिपला गांव में रहा केंद्र बिंदू
जानकारी के अनुसार भूकम्प का झटका शुक्रवार रात 1 बजकर 29 मिनट पर महसूस हुआ। इसका केंद्र बिन्दु पाली जिला मुख्यालय से 71 किलोमीटर दूर पिपला गांव (सादड़ी) केन्द्र बिंदू माना गया है। अचानक रात को भूकम्प आने से लोगों को घरों की खिड़कियां और पंखें हिलते हुए नजर आए। इससे डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकम्प के झटकों का असर देसूरी, सादड़ी, घाणेराव, मुंडारा, नारलाई, नाडोल, आना सहित आस-पास के गांवों में देखने को मिला। बता दें कि हाल ही में जापान में तेज भूकम्प का झटका महसूस हुआ था। जिसका असर पाली में भी देखने को मिला।

पाली के जियोलॉजिकल रिसर्चर नीलेश पुरोहित ने बताया कि पूरी धरती पर पिछले 4-5 दिनों से टेक्टोनिक प्लेट्स में भारी मूवमेंट हो रही है। जापान से लेकर न्यूयॉर्क तक दुनियाभर में फाल्ट लाइन्स के करीब भूकम्प के झटके लग रहे हैं। यह झटके आगामी कुछ दिन तक जगह-जगह पर महसूस होते रहेंगे, जब तक पाताल में टेक्टोनिक प्लेट्स दोबारा सेट नहीं हो जाती।

पाली में शुक्रवार देर रात आया भूकंप अरावली बेल्ट के बेहद करीब था। जिले के पीपला गांव जो कुंभलगढ़ के करीब है। वहां देर रात रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड हुआ। यह भूकंप के तार ज़मीन के भीतर इडो ऑस्ट्रेलियन टेक्टोनिक प्लेट्स से जुड़े हैं, जो पूर्वोत्तर में पैसेफिक प्लेट्स के साथ बुरी तरह टकरा रही हैं। इंडियन प्लेट्स जो हिमालय से लेकर नीचे हिंद महासागर तक फैली है उसे ऑस्ट्रेलियाई प्लेट्स से झटका मिल रहा है, जिस वजह से भारत में फाल्ट लाइन्स एक्टिव हो गई हैं।

पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर में भी आया भूकम्प
शुक्रवार रात 12:50 पर पाली से 600 किमी दूर पाकिस्तान के लरकाना में 3.8 तीव्रता का झटका महसूस हुआ। उससे पहले 11 बजे जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

Related Articles