[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तीन महीने में तैयार हो जाएगा मदर एंड चाइल्ड-हॉस्पिटल:भुगतान की वजह से रुका था काम, अब फिर से हुआ शुरू, मरीजों को किया जाएगा शिफ्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

तीन महीने में तैयार हो जाएगा मदर एंड चाइल्ड-हॉस्पिटल:भुगतान की वजह से रुका था काम, अब फिर से हुआ शुरू, मरीजों को किया जाएगा शिफ्ट

तीन महीने में तैयार हो जाएगा मदर एंड चाइल्ड-हॉस्पिटल:भुगतान की वजह से रुका था काम, अब फिर से हुआ शुरू, मरीजों को किया जाएगा शिफ्ट

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के वासियों के लिए खुशखबरी है। नीमकाथाना में 125 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा 100 बेड का तीन मंजिला जनाना और शिशु अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। ठेकेदार का भुगतान बकाया होने से यह काम रुक गया था, लेकिन अब भुगतान हो गया है और अस्पताल का निर्माण फिर से शुरू हो गया है। आने वाले 3 महीने में अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा और मरीजों को शिफ्ट भी कर दिया जाएगा।

नीमकाथाना और इसके आसपास लगती झुंझुनूं और हरियाणा सीमावर्ती गांवों के लिए मरीजों को अब सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा सुविधाओं के लिए जयपुर और अन्य जगहों पर उपचार के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। छावनी स्थित डाक बंगला की जगह 125 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य अस्पताल (एमसीएच) का तेज गति से निर्माण कार्य चल रहा है। एक लाख 32 हजार 934 वर्ग फीट में आवंटित भूमि पर बन रहा 3 मंजिला 100 बैड का भवन पूरा वातानुकूलित होगा। जून के आखिरी सप्ताह तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जनाना अस्पताल भवन बनकर तैयार हो जाएगा। मरीजों ने अस्पताल तैयार होने के तुरंत बाद ही शिफ्ट किया जाएगा।

निर्माण को लेकर शुक्रवार को सीएमएचओ विनय गहलोत ने निरीक्षण किया और ठेकेदार को 3 महीने में अस्पताल को पूर्ण रूप से तैयार करने को लेकर निर्देश दिए। सबसे ज्यादा भीड़ प्रसूताओं की देखने को मिलती है। यहां 24 घंटे में 20 से 25 प्रसव होते हैं। इनमें कई बार प्रसूता की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया जाता है।

कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि एमसीएच के निरीक्षण के दौरान सामने आया था कि बजट के अभाव में कार्य नहीं हो पा रहा है। ठेकेदार को बजट स्वीकृत करवा दिया गया है। तीन माह में ठेकेदार को निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए है। इसके बाद अस्पताल शुरू हो जाएगा।

Related Articles