झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र में 5 अप्रैल से शुरू होगी होम वोटिंग : 2290 बुजुर्ग और 868 दिव्यांग घर से मतदान करेंगे
झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र में 5 अप्रैल से शुरू होगी होम वोटिंग : 2290 बुजुर्ग और 868 दिव्यांग घर से मतदान करेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनू संसदीय क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस बार झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में 3158 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना जिनमें 2290 बुजुर्ग और 868 दिव्यांग मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग की सुविधा विकल्प के रूप में है। लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन हों। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी दी गई। इस सुविधा का चयन करने के लिए पात्र मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भरकर बीएलओ को दिया।