मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मलेरिया क्रैश कार्यक्रम प्रारम्भ
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मलेरिया क्रैश कार्यक्रम प्रारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : बदलते मौसम में मच्छर जनित मलेरिया व अन्य रोगो की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने सोमवर से मलेरिया क्रैश कार्यक्रम शुरू किया हैं। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि आने वाले समय में मलेरिया और मच्छर जनित रोगों के नियन्त्रण के लिए चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है इसके रोकथाम के लिए 1 अप्रैल मलेरिया क्रैश कार्यक्रम शुरू किया गया है जो 15 मई तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत मच्छरों के प्रजनन स्रोत का पता लगा कर उसे नष्ट करवाने, एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित करना, हर रविवार को ड्राई डे के रूप मे मानते हुए घरों से मच्छरों के स्रोतों को नष्ट करने का कार्य किया जायेगा। सोमवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने मंडावा नगर पालिका क्षेत्र में जाकर वहां की गई गतिविधियों को क्रॉस चैक किया। डा सर्वा ने बताया कि फील्ड में सभी अधिकारियों स्टफ को इस अभियान की गतिविधियों के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर पाबंद कर दिया गया है। इस अभियान में चिकित्सा विभाग के साथ स्थानीय स्वशासन निकाय, महिला बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, गृह विभाग, चिकित्सा शिक्षा, रेलवे आदि भी शाामिल रहेंगे।