कोटा : कोटा में आयोजित कांस्टेबल भर्ती, शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा में पकड़ा ‘ मुन्नाभाई
कोटा में आयोजित कांस्टेबल भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में पुलिस ने एक मुन्नाभाई (फर्जी अभ्यर्थी) को दबोच लिया। दादाबाड़ी पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी के साथ ही असली अभ्यर्थी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा रेंज के जिलों की कांस्टेबल भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन २८ से ३१ अक्टूबर तक द्वितीय बटालियन आरएसी परेड ग्राउण्ड में हो रहा है। शनिवार को यहां कोटा शहर के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा ने निर्देशन में सेक्टर वाइज पुलिस जाप्ता अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक मशीन से जांच कर रहा था। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को मैदान में भेजा जा रहा था। एक सेक्टर में किशोरपुरा थानाधिकारी हरलाल मीणा मय टीम अभ्यर्थियों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक अभ्यर्थी अमन का अंगूठा व फोटो का मिलान नहीं हुआ। शक के आधार पर युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अंकित चौधरी बताया। उसने कबूल किया कि वह अभ्यर्थी अमन कुमार की जगह परीक्षा देने आया है। उसने बताया कि वह, असली अभ्यर्थी अमन कुमार, पवन कुमार व देवेन्द्र सिंह के साथ भरतपुर से कार से कोटा आया है। अमन, पवन और देवेन्द्र मैदान के बाहर हैं। इसके बाद पुलिस ने भीतरिया कुण्ड के यहां से कार में बैठे अमन, पवन तथा देवेन्द्र को दस्तयाब किया। पुलिस ने आरोपी उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के माट थाना क्षेत्र के नगला हिमायु निवासी अकिंत चौधरी (19), आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के खेरिया गांव हाल सुभाष नगर भरतपुर निवासी अमन कुमार (23), भरतपुर के उबार गांव निवासी पवन कुमार (23) , भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के टोटपुर गांव निवासी देवेन्द्रसिंह (42) को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ दादाबाड़ी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
कोटा : कोटा में आयोजित कांस्टेबल भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में पुलिस ने एक मुन्नाभाई (फर्जी अभ्यर्थी) को दबोच लिया। दादाबाड़ी पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी के साथ ही असली अभ्यर्थी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा रेंज के जिलों की कांस्टेबल भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन २८ से ३१ अक्टूबर तक द्वितीय बटालियन आरएसी परेड ग्राउण्ड में हो रहा है। शनिवार को यहां कोटा शहर के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा ने निर्देशन में सेक्टर वाइज पुलिस जाप्ता अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक मशीन से जांच कर रहा था। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को मैदान में भेजा जा रहा था। एक सेक्टर में किशोरपुरा थानाधिकारी हरलाल मीणा मय टीम अभ्यर्थियों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक अभ्यर्थी अमन का अंगूठा व फोटो का मिलान नहीं हुआ। शक के आधार पर युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अंकित चौधरी बताया। उसने कबूल किया कि वह अभ्यर्थी अमन कुमार की जगह परीक्षा देने आया है। उसने बताया कि वह, असली अभ्यर्थी अमन कुमार, पवन कुमार व देवेन्द्र सिंह के साथ भरतपुर से कार से कोटा आया है। अमन, पवन और देवेन्द्र मैदान के बाहर हैं। इसके बाद पुलिस ने भीतरिया कुण्ड के यहां से कार में बैठे अमन, पवन तथा देवेन्द्र को दस्तयाब किया। पुलिस ने आरोपी उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के माट थाना क्षेत्र के नगला हिमायु निवासी अकिंत चौधरी (19), आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के खेरिया गांव हाल सुभाष नगर भरतपुर निवासी अमन कुमार (23), भरतपुर के उबार गांव निवासी पवन कुमार (23) , भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के टोटपुर गांव निवासी देवेन्द्रसिंह (42) को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ दादाबाड़ी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।