तेज रफ्तार बाइक डंपर में घुसी, तीन युवकों की मौत:शीतलाष्टमी की छुट्टी पर मिले थे तीनों भाई; बाजार जाते समय हुआ हादसा
तेज रफ्तार बाइक डंपर में घुसी, तीन युवकों की मौत:शीतलाष्टमी की छुट्टी पर मिले थे तीनों भाई; बाजार जाते समय हुआ हादसा

जोधपुर : डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे। शीतलाष्टमी पर छुट्टी के चलते तीनों एक ही बाइक पर सुबह बाजार जा रहे थे। घर से 100 मीटर दूर एक बजरी के डंपर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक स्लिप होकर डंपर के नीचे आ गई। हादसा सोमवार सुबह 7:45 बजे जोधपुर के सालावास गांव के शिकारपुरा रोड पर हुआ।
विवेक विहार थाना इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि जोधपुर के सालावास गांव निवासी रणवीर उर्फ राणाराम मिरासी (20) पुत्र लूणाराम के घर उसका फुफेरा भाई प्रवीण (20) पुत्र राजू शेरगढ़ (बालेसर) व एक और रिश्तेदार फारुख (17) पुत्र सदीक भी सालावास आए हुए थे।

सोमवार सुबह राणाराम, प्रवीण और फारुख एक बाइक पर बाजार से खरीदारी करने जा रहे थे। घर से 100 मीटर दूर शिकारपुरा रोड पर आगे चल रहे डंपर को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक स्लिप हो गई। तीनों युवक डंपर की पिछले टायर के नीचे आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ड्राइवर मौके से डंपर भगा ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवकों को तत्काल एमडीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने गांव से गुजरने वाले बजरी के डंपर को लेकर विरोध जताया।

लूणाराम फैक्ट्री मजदूर था। प्रवीण और फारुख पढ़ाई करते थे। फारुख ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी थी। प्रवीण अपने घर में इकलौता बेटा था। ननिहाल में छुटि्टयां बिताने आया था।
रणवीर के दो बच्चे, पत्नी गर्भवती
मृतक रणवीर शादीशुदा था और परिवार में कमाने वाला अकेला था। उसके दो छोटे बच्चे है और पत्नी अभी गर्भवती है। रणवीर के मौत की सूचना के बाद पूरे परिवार को रो रोकर बुरा हाल है।