करंट की चपेट में आने से कलाकार की मौत मामला:श्यामपुरा गांव के ग्रामीणों ने 5.91 लाख रुपए सहयोग राशि दी
करंट की चपेट में आने से कलाकार की मौत मामला:श्यामपुरा गांव के ग्रामीणों ने 5.91 लाख रुपए सहयोग राशि दी

सीकर : सीकर के श्यामपुरा गांव में 23 मार्च की रात करंट की चपेट में आने से मृत कलाकार के परिवार को ग्रामीणों ने 5.91 लाख रुपए की सहायता राशि सौंपी है। श्यामपुरा के सरपंच रघुनाथ सिंह ने बताया कि कलाकार रविंद्रनाथ की मौत श्यामपुरा गांव में आयोजित गिंदड कार्यक्रम के दौरान करंट की चपेट में आने की वजह से हुई थी।
रविंद्रनाथ के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों ने बातचीत कर उसे सहयोग करने का सोचा और उसके बाद 5.91 लाख रुपए की सहयोग राशि उसके परिवार को सौंप दी गई है। इसमें 1 लाख रुपए प्रिंस एजुकेशन हब की ओर से भी दिए गए। करीब 60 ग्रामीण बस लेकर रविंद्रनाथ के गांव धांधलास उदा पहुंचे।
आपको बता दे कि यह घटना 23 मार्च की रात करीब 1 बजे हुई थी। जब रविंद्रनाथ श्यामपुरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में 21 फीट का निशान लेकर डांस कर रहा था तो निशान ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन के टकराया और फिर करंट लगने से कलाकार रविंद्रनाथ की मौत हो गई थी।