[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं कांग्रेस प्रत्याशी बोले- मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था:सभा के दौरान बृजेंद्र ओला ने कहा- पार्टी का अस्तित्व संकट में होगा इसलिए मुझे चुनाव लड़वाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं कांग्रेस प्रत्याशी बोले- मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था:सभा के दौरान बृजेंद्र ओला ने कहा- पार्टी का अस्तित्व संकट में होगा इसलिए मुझे चुनाव लड़वाया

झुंझुनूं कांग्रेस प्रत्याशी बोले- मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था:सभा के दौरान बृजेंद्र ओला ने कहा- पार्टी का अस्तित्व संकट में होगा इसलिए मुझे चुनाव लड़वाया

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी : झुंझुनू लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र ओला ने खेतड़ी विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था। उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का ये फैसला पार्टी के अस्तित्व को लेकर लिया है। इस दौरान खेतड़ी के पूर्व कांग्रेस विधायक समेत कई स्थानीय कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

बता दें कि, शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने खेतड़ी के गांव तातीजा में जन संपर्क अभियान का शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, क्योंकि वो विधायक बन गए थे। पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और पार्टी के पदाधिकारियों के कहने पर चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी चुनाव लड़ने से मना कर चुके थे, लेकिन दोनों ने ही उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश दिया। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष रंधावा के आदेश पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। ओला ने कहा कि पार्टी को कुछ लोगों से जानकारी मिली होगी, सर्वे किया होगा। पार्टी संकट में होने पर उनको चुनाव लड़ाने का निर्णय किया होगा। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व उप प्रधान अमर सिंह, बलराम गुर्जर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।

खेतड़ी विधानसभा के स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के साथ झुंझुनूं लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ओला।
खेतड़ी विधानसभा के स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के साथ झुंझुनूं लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ओला।

बता दें कि, इस बार झुंझुनूं लोकसभा सीट पर भाजपा के शुभकरण चौधरी और कांग्रेस बृजेन्द्र ओला के बीच मुकाबला होगा। 72 साल के हो चुके बृजेंद्र ओला वर्तमान में झुंझुनू विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे लगातार 4 बार झुंझुनू विधानसभा से विधायक चुने गए है। अब उन्हें पहली बार लोकसभा का टिकट दिया गया है।

पिता भी रह चुके केंद्रीय मंत्री
ओला के पिता शीशराम ओला झुंझुनू लोकसभा सीट से सांसद और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। कांग्रेस ने 2019 में श्रवण कुमार को टिकट दिया था। अब विधायक श्रवण कुमार का टिकट काटकर बृजेंद्र ओला को टिकट दिया गया है। बृजेंद्र की पत्नी राजबाला ओला भी लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं।

Related Articles