राजस्थान दिवस के अवसर पर श्री नवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : श्री नवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ कैलाश शर्मा ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरा है जिसके शौर्य के चर्चे पूरी दुनिया में हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने की और विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक अधिकारी सुनिल सैनी रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के प्रभारी जस्स सिंह और सुमन सहित महाविद्यालय का समस्त सहित और छात्राएं उपस्थित रहीं।