जेजेटी युनिवर्सिटी में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक क्रिकेट चैंपियनशिप
ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट में देश की दिग्गज टीमें होंगी आमने-सामने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ और श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के खेल मैदान में 30 मार्च से ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देश के आठ जोन की पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाली युनिवर्सिटी की टीमें आमने-सामने होंगी। चैंपियनशिप के दौरान पहले लीग व इसके बाद नाॅक आउट मुकाबले होंगे।
जानकारी देते हुए युनिवर्सिटी के प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल विशिष्ट सेवा मेडल सत्यपाल सिंह कटेवा होंगे तथा अध्यक्षता जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला करेंगे उन्होंने बताया कि युनिवर्सिटी कैंपस में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप (पुरूष वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप में देश के आठ जोन की 16 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 4 पूल में जगह दी गई है। हर जोन में पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें पहले लीग मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद नाॅक आउट में जगह बनाने वाली टीमें चैंपियनशिप जीतने के मकसद से मैदान में उतरेंगी।